Electionछत्तीसगढ़

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में हुई बाईक रैली

दक्षिण विधानसभा उप चुनाव

रायपुर / दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने आज कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह तथा एसएसपी संतोष सिंह के नेतृत्व में स्वीप बाइक रैली का आयोजन किया गया।

WhatsApp Image 2024 11 11 at 7.20.14 PM scaled e1731335579242
यह रैली कलेक्टोरेट परिसर रायपुर से आकाशवाणी चौक, टिकरापारा चौक, संजयनगर, संतोषीनगर, मठपुरैना, रायपुरा, सुंदरनगर, लाखेनगर, पुरानीबस्ती, कालीबाड़ी चौक, चंगोराभाठा, कुशालपुर, बुढ़ातालाब, सदरबाजार, कोतवाली थाना चौक, जयस्तंभ चौक, घड़ी चौक मोतीबाग चौक, व्हाइट हाउस नगर निगम गार्डन में समाप्त हुई। जहां पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने उपस्थित प्रबुद्धजनों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला स्वीप नोडल अधिकारी विश्वदीप सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2024 11 11 at 7.20.11 PM scaled e1731335649718

WhatsApp Image 2024 11 11 at 7.18.03 PM scaled e1731335738305

Related Articles

Back to top button