पूर्व मंत्री का बड़ा बयानः ईवीएम से होगा चुनाव तो कांग्रेस नहीं लड़ेगी, होगा बड़ा आंदोलन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ईवीएम से चुनाव होंगे तो कांग्रेस पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। अगर ईवीएम से चुनाव होंगे तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।
बैलेट पेपर से चुनाव कराने की याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम से छेड़छाड़ की संभावना के चलते बैलेट पेपर से वोटिंग कराए जाने की याचिका खारिज कर दिया गया है। न्यायाधीश विक्रमनाथ और न्यायाधीश पीबी वराले की पीठ ने मंगलवार को इस याचिका पर फैसला लेते हुए इसे खारिज कर दिया। याचिका डॉ. के ए पॉल ने लगाई थी।
जस्टिस विक्रमनाथ ने कहा कि जब चंद्रबाबू नायडू और जगन मोहन रेड्डी जैसे दिग्गज चुनाव हार जाते हैं तो ईवीएम से छेड़खानी की बात होती है। वहीं, जब वे चुनाव जीतते हैं तो यह सारी बातें भूल जाते हैं। जबकि ईवीएम ने बूथ कैप्चरिंग और फर्जी मतदान की समस्या का समाप्त कर दिया है।