Home
🔍
Search
Videos
Stories
ElectionUncategorizedछत्तीसगढ़

CG नगरीय निकाय चुनाव पर बड़ी खबर : बैलट पेपर से होगा मतदान, आचार संहिता 7 जनवरी के बाद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत का चुनाव बैलट पेपर से होगा। आगामी चुनाव के लिए 7 जनवरी के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है। चुनाव बोर्ड एग्जाम से पहले होंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि, ईवीएम मशीन की तैयारी में समय लग रहा था। बैलट पेपर से चुनाव का निर्णय किया गया है।

नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि,  चुनाव आयोग तैयारी कर रही है। नगरीय निकाय चुनाव पर सरकार तैयारी कर रही है। नियमों में परिवर्तन हुआ है, आरक्षण की प्रक्रिया हो रही है। सरकार जल्द से जल्द चुनाव करने प्रतिबद्ध है।

नगरीय निकाय चुनाव 

वहीं बीते दिनों छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर चुनाव चिन्हों को अपडेट करके आदेश पर चुनाव चिन्हों को अपडेट कर दिया था। अब मेयर, नगर पालिकाध्यक्ष और वार्डों के चुनाव लड़ने वाले ऐसे प्रत्याशी जो निर्दलीय के रूप में मैदान पर होंगे, उनके लिए चुनाव चिन्ह तय कर लिए गए थे। मेयर और पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को कांच का गिलास, ट्यूबलाइट, अंगूठी, सेव, बाल्टी कुंआ जैसे चिन्ह मिलेंगे। वहीं पालिका अध्यक्ष और पार्षदों के लिए  सिलाई मशीन, गुब्बारा, बिस्किट, फूल गोभी और डिश एंटीना जैसे प्रतीक चिन्हों पर चुनाव लड़ना होगा। राज्य में होने वाले नगरीय निकायों के चुनाव दलीय आधार पर होते हैं।

मेयर, नगर पालिका और नगर पंचायतों के लिए ये चिन्ह

राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिक निगम के मेयर, नगर पालिका और नगर पंचायतों के पार्षदों के लिए दो भागों में चुनाव चिन्ह तय किए हैं। ये चिन्ह इस प्रकार हैं। स्लेट, कांच का गिलास, ट्यूबलाइट, स्टूल, रोड रोलर, सीटी, प्रेशर कुकर, गले की टाइ, बेंच, अंगूठी, गैस सिलेंडर, हारमोनियम, डीजल पंप, चक्की, मेज, सेव, केतली, फ्राक, बाल्टी, द्वार घंटी, कुंआ, ऑटो रिक्शा, फूलों से युक्त टोकरी, एयर कंडीश्नर, केक, चिमनी, हीरा, बांसुरी वगैरह शामिल हैं।

दूसरी सूची में ऐसे चिन्ह

इसी प्रकार प्रतीक चिन्हों की दूसरी सूची में शामिल चिन्ह इस तरह है।  सिलाई की मशीन, ब्लैक बोर्ड, टेलीफोन, लैटर बॉक्स, अलमारी, गुब्बारा, बल्ला, मोतियों का हार, साईकिल पंप, नारियल फार्म, चारपाई, कोट, कटहल, बिस्किट, कैमरा, फूल गोभी, डिश एंटीना, बिजली का खंभा, गैस का चूल्हा, हाथगाड़ी,  तकिया, हांडी, आरी, स्कूल का बस्ता, पानी का जहाज, झूला, चिमटा, तरबूज, हेलमेट, कंप्यूटर, मिक्सी, रूम कूलर, टीवी रिमोट और टेलीविजन।

Related Articles

Back to top button