Breaking Newsछत्तीसगढ़

बड़ी खबर : रायपुर रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना, अधिकारियों में मचा हड़कंप, यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया नीचे

रायपुर। दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ के बीच अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दरअसल सारनाथ एक्सप्रेस में बम होने की सूचना सामने आई जिसके बाद तत्काल यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतारा गया और स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया।

रायपुर स्टेशन पर सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जीआरपी, आरपीएफ और सिविल डिफेंस की बड़ी संख्या में मौजूद है. आज रायपुर रेल्वे स्टेशन में मॉकड्रील किया गया।

इस दौरान करीब 50 से अधिक अधिकारी मौके पर तैनात थे, जिन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने में मदद की. यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं. यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा करते समय सतर्क रहें और आपातकालीन स्थितियों में धैर्य बनाए रखें।

Related Articles

Back to top button