Breaking NewsFeatureछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक बदलाव! मंत्रालय के 4 अधिकारियों का हुआ तबादला, आदेश जारी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार देर शाम मंत्रालय के चार अधिकारियों के प्रभारों में फेरबदल किया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए है। जारी आदेश के मुताबिक प्रशासनिक बदलाव में तीन उप सचिव और एक अवर सचिव शामिल हैं। इनमें से दो अधिकारी मंत्रालय संवर्ग से हैं।

  • अंकिता गर्ग, उप सचिव, जो अब तक बिना विभाग के जीएडी पूल में थीं, को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और आईटी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • राजीव अहिरे को जल संसाधन विभाग में भेजा गया है।
  • रविंद्र मेढ़ेकर को जल संसाधन विभाग से हटाकर कौशल विकास विभाग सौंपा गया है।
  • दीपशिखा भगत, अवर सचिव, जो अब तक जीएडी पूल में थीं, को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थ किया गया है।
  • 4591370 untitled 14 copy 768x833 1

Related Articles

Back to top button