Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़

एनकाउंटर में मारा गया भिलाई का कुख्यात बदमाश अमित जोश

भिलाई । दुर्ग पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने शुक्रवार शाम को कुख्यात बदमाश अमित जोश का एनकाउंटर कर दिया। जयंती स्टेडियम के पास हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने अमित जोश को मार गिराया।

चार महीने पहले तीन लोगों पर की थी फायरिंग- चार महीने पहले, अमित जोश ने शहर में तीन लोगों पर फायरिंग की थी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। बताया जा रहा है कि दुर्ग पुलिस की एसीसीयू टीम को सूचना मिली कि अमित जोश जयंती स्टेडियम के आसपास देखा गया है।

पुलिस पर किया फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में ढेर- पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने जैसे ही आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, अमित जोश ने उन पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अमित जोश की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अमित जोश पर कई अन्य गंभीर आपराधिक मामले भी दर्ज थे और वह लंबे समय से पुलिस की नजर में था। इस एनकाउंटर के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने और कड़े इंतजाम किए हैं।

Related Articles

Back to top button