
समाज की एकता और विकास के लिए सबको मिलकर काम करना होगा
रायपुर 23 दिसंबर /बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह बड़े ही उत्साह और धूमधाम से शॉपिंग कंपलेक्स के पास मैदान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंथी नृत्य, शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग और स्थानीय निवासियों ने भाग लिया। आयोजन में गुरु घासीदास के उपदेशों और शिक्षाओं पर चर्चा की गई, जिनमें सत्य, अहिंसा और समानता पर बल दिया गया। यह कार्यक्रम सामुदायिक एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनकर उभरा।
बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में लक्ष्मीकांत कोसरिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में गुरु घासीदास की शिक्षाओं और उनके सामाजिक समरसता के संदेश को याद करते हुए लोगों को एकता और सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उनके उपस्थिति से आयोजन को और भव्यता मिली। समारोह में स्थानीय लोगों ने भी उनके विचारों का स्वागत किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
समारोह में कोसरिया ने बाबा गुरु घासीदास के जीवन और उनके सत्य, अहिंसा एवं समानता के संदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने और सभी को समान दृष्टि से देखने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं तथा जागृति पंथी पार्टी मुंगी चंदखुरी और गुरु बालक दास पंथी पार्टी हल्दी भिबोरी के आकर्षक पंथी नृत्य ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। जय सतनाम, जय सतनाम के जयकारों के साथ श्वेत ध्वजवाहकों की अगुवाई में शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।मुख्य अतिथि कोसरिया ने समाज की एकता और विकास के लिए सभी को मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास की शिक्षाएं आज भी समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए प्रासंगिक हैं।
कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों एवं अनुयायियों ने बाबाजी के दिखाए गए सत्य अहिंसा, मानवता और समरसता के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.
विशिष्ट अतिथि एवं एकता पेनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी देवता दीन दुबे ने बाबा गुरु घासीदास के 7 सिद्धांत और 42 अमृतवाणी को सदैव अनु करणीय बताया . रोजवुड कॉलोनी के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश दस वैष्णव एवं श्री राजेश सिंह ने बाबाजी के मनखे मनखे एक सामान के सन्देश को विस्तार से बताया.
समारोह को अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित किया.कार्यक्रम में उपस्थित सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सतनाम सेवा समिति हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के अध्यक्ष विजय शंकर टंडन,उपाध्यक्ष मधु कोसले आयोजन समिति के सदस्य गण सर्व दिनेश घृतलहरे, डॉ संजय लहरे,संजय कोसले, मेघनाथ रात्रे,अशोक चंदेल, डॉ देवादास चतुर्वेदी, भुवन पूरेना,मुकेश लहरे, कमल खांडे,शिवा कोसले,धन साय जांगड़े, रामबाबू लहरे,हरविंदर पटेला, एवन मारकंडे, पुरुषोत्तम जांगड़े,संतोष बांधे,पन्नालाल भास्कर, सालिक बंजारे,कुलदीप बंजारे, जोशी कुमार कोसले, एच के लहरे एवं सुनील कोसरिया सुरजीत सिंह,पंकज कुर्रे, रणवीर खंडेलवाल सहित समाज और कॉलोनी के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।