एकता कॉलोनी में आयुर्वेद एवं एक्युप्रेशर आधारित स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। एकता कॉलोनी पीएम आवास बीएसयूपी, सोंडोंगरी में एकता सेवा समिति के तत्वावधान में वैद्य भागवत साहू के मार्गदर्शन में आयुर्वेद एवं एक्युप्रेशर थैरेपी पर आधारित स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कॉलोनीवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा स्वास्थ्य संबंधी अनेक उपयोगी जानकारियाँ प्राप्त कीं। साथ ही, उपस्थित लोगों ने अपने मूल्यवान सुझाव भी साझा किए।
समिति के अध्यक्ष विजय जौहर ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रमों एवं शिविरों का आयोजन पूर्व में भी किया गया है और भविष्य में भी समय-समय पर ऐसे आयोजन जारी रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक बालमनी तिवारी, अध्यक्ष विजय जौहर, सचिव बाबूलाल मिश्रा, सहसचिव सुनील पटेल, सदस्य अनील चौपाल, नाग्रेन्दर सिंह, अरमान सिंह सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।