
कोरबा में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम से शहर आई थी। काम निपटाने के बाद वह कोरबा जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान काेरबा में रहने वाला आकाश दिव्य वहां आया। युवती उसे पहचानती थी। युवक ने उसे कोरबा छोड़ने की बात कही। पहचान होने के कारण युवती उनकी कार में बैठ गई। इसके बाद युवक कार को सुनसान जगह पर ले गए। वहां पर सुभाष भारद्वाज ने युवती से शारीरिक संबंध बनाया। उनकी हरकताें से डरी युवती किसी तरह वहां से भाग निकली।
रात होने के कारण युवती दूसरी बस से कोरबा चली गई। घर पर स्वजन को पूरे मामले की जानकारी देने के बाद युवती ने कोनी थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की। युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपि सुभाष और उसके सहयोगियाें को गिरफ्तार कर लिया है।
कोरबा में जून 2024 की घटना की यादे ताजा, लिफ्ट देने के बहाने युवती से दुष्कर्म
लिफ्ट देने के बहाने दो बहन को बाइक सवार युवक अपने साथ ले गया और जंगल में जाकर धमकी देते हुए एक युवती से दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतिम छोर में स्थित ग्राम रतखंडी की है। पुलिस ने बताया कि पड़ोसी जिले पेंड्रा-गौरेला-मरवाही निवासी दो बहन किसी काम से आइ थी, जो दोपहर में वापस जाने के लिए मुख्य मार्ग किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान रतखंडी गांव का ईश्वर सिंह खुसरो 30 वर्ष अपने बाइक में उनके पास पहुंचा।