Home
🔍
Search
Videos
Stories
Uncategorized

धरसींवा व खरोरा विधायक कार्यालय में लगा अनुज शर्मा का जनदर्शन

विधायक ने सुनी जनता की समस्याएं, कई मुद्दों का हुआ त्वरित निराकरण

धरसींवा। विधायक अनुज शर्मा ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए तत्काल दिशा-निर्देश दिए। दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक विधायक कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान कई मामलों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया।

मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि “जनता की सेवा ही सर्वोच्च धर्म है। जनता की हर समस्या का समाधान सुनिश्चित करना हमारा संकल्प है।” उन्होंने बताया कि जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से आमजन की छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जा रहा है।

उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आम लोगों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। नियम-कानून का बहाना बनाकर जनता को परेशान करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र के किसान, गरीब, मजदूर और अंतिम छोर के व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी ढंग से हितग्राहियों तक पहुँचे, इसके लिए अधिकारी गंभीरता से काम करें।

इस अवसर पर धरसींवा क्षेत्र के नागरिकों के साथ भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button