मनोरंजन

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर बरसों बाद गोविन्दा संग ठुमके लगाते दिखे कृष्णा अभिषेक, दोनों को निहारती दिखीं आरती

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन पर इस बार धमाका होने जा रहा है। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ का नया प्रोमो आया है जिसमें बरसों बाद एक बार फिर से गोविंदा अपने भांजे कृष्णा के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं।

इस शो का आनेवाला ये एपिसोड यादगार होनेवाला है। दरअसल कृष्णा अभिषेक का अपने मामा गोविंदा के साख पिछले करीब 7 साल से तकरार नजर आ रही थी। अब ये दूरियां मिटने लगी हैं और एक बार फिर से दोनों मामा और भांजा कॉमेडी के इस शो में साथ मिलकर तड़का लगाते दिख रहे हैं।

कृष्णा अभिषेक ने कहा- हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1 और मामा नंबर 1

इस वीडियो में कृष्णा अभिषेक कहते नजर आ रहे हैं- बहुत साल बाद मिले, आज नहीं छोड़ूंगा मैं। इसी के साथ दोनों गले मिलने लगते हैं। इसके बाद गोविन्दा की तारीफ में कृष्णा कहने लगते हैं- हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1 और मामा नंबर 1 …ये सुनते ही गोविन्दा कहते हैं- ये मामा नंबर 1 का क्या मतलब हुआ? हल्के में लेके मामा बना रहा है क्या? इस दौरान कृष्णा की बहन आरती की भी एक झलक नजर आ रही है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो बरसों बाद इस मुलाकात को लेकर बेहद खुश हो रही हैं।

गोविन्दा ने पैर में गोली लगने वाली घटना का भी उड़ाया मजाक

इसके बाद शक्ति कपूर कहते दिख रहे हैं- चार साल हो गए, मेरे से 4 हजार उधार लिए थे, अभी तक वापस नहीं किया। इसी दौरान गोविन्दा अपने पैरों में गोली लगने वाली घटना का भी मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। इसके बाद शक्ति कपूर अपने अफेयर को लेकर दावे करते दिख रहे हैं और कहते हैं – 42 साल में कोई कह दे कि मेरा अफेयर किसी से हुआ…इतना सुनते ही चंकी पांडे और गोविन्दा दोनों तुरंत उठकर खड़े हो जाते हैं

शक्ति कपूर और चंकी पांडे ने भी खूब की मजाक-मस्ती

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ के अगले एपिसोड में गेस्ट बनकर पहुंच रहे हैं गोविंदा और उनके साथ शक्ति कपूर और चंकी पांडे भी शो में माहौल बनाने के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि इस एपिसोड का लुत्फ आज से ठीक दो दिन बाद 30 नवंबर, 2024 को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर उठाया जा सकता है।

 

Related Articles

Back to top button