Breaking NewsFeatureछत्तीसगढ़तकनीकी

अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ, प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Aabhanpur-Raipur MEMU train service launched, Prime Minister flagged off

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में रेल्वे सुविधाओं को अत्याधुनिक बनाने और यात्रियों को किफायती एवं सुगम परिवहन उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया। इस नई रेल सेवा से रायपुर और अभनपुर के बीच यात्रा अधिक तेज़, आरामदायक और सुविधाजनक होगी। इस ट्रेन का ठहराव मंदिर हसौद, सीबीडी (पै.हा.), केंद्री और अभनपुर स्टेशनों पर होगा।

WhatsApp Image 2025 03 30 at 6.24.47 PM scaled

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में रेल्वे नेटवर्क के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए ₹2,695 करोड़ की लागत से तीन प्रमुख रेल्वे परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण किया और सात नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं से न केवल परिवहन सुविधाओं में सुधार होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को भी नई गति मिलेगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने रायपुर समग्र विद्या केंद्र का लोकार्पण भी किया जिससे कि प्रदेश और ज़िले की शिक्षा व्यवस्था में आधारभूत परिवर्तन होगा।

राष्ट्र को समर्पित तीन प्रमुख रेल्वे परियोजनाओं में राजनांदगांव-बोरतलाव तीसरी रेल लाइन (लंबाई: 48 किमी, लागत: ₹747 करोड़), मंदिर हसौद-केन्द्री-अभनपुर नई रेल लाइन (लंबाई: 26 किमी, लागत: ₹353 करोड़) और दुर्ग-रायपुर स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली (लंबाई: 37 किमी, लागत: ₹88 करोड़) शामिल हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क का 100% विद्युतीकरण हासिल कर लिया गया है जिससे कार्बन उत्सर्जन एवं वायु प्रदूषण में कमी आएगी और रेल यात्रा अधिक पर्यावरण-अनुकूल होगी।WhatsApp Image 2025 03 30 at 6.24.42 PM 1 scaledप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज सात नई रेल्वे परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी गई, जिनसे छत्तीसगढ़ में रेल्वे कनेक्टिविटी को और अधिक मजबूती मिलेगी। इनमें खरसिया-झाराडीह रेल लाइन (लंबाई: 6 किमी, लागत: ₹80 करोड़), सरगबुंदिया-मड़वारानी रेल परियोजना (लंबाई: 12 किमी, लागत: ₹168 करोड़), दाधापारा-बिल्हा-दगोरी रेल खंड (लंबाई: 16 किमी, लागत: ₹256 करोड़), निपनिया-भाटापारा-हथबंद रेल लाइन (लंबाई: 23 किमी, लागत: ₹347 करोड़), भिलाई-भिलाई नगर-दुर्ग लिंक केबिन (लंबाई: 12 किमी, लागत: ₹233 करोड़), राजनांदगांव-डोंगरगढ़ रेल परियोजना (लंबाई: 31 किमी, लागत: ₹328 करोड़) और करगी रोड-सल्का रोड रेल लाइन (लंबाई: 8 किमी, लागत: ₹95 करोड़) शामिल हैं।

अभनपुर रेल्वे स्टेशन में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर से अभनपुर के बीच शुरू की गई मेमू ट्रेन का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और इसे क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। यह सुविधा न केवल सस्ती और सुलभ यात्रा का मार्ग प्रशस्त करेगी, बल्कि स्थानीय व्यापार और परिवहन को भी बढ़ावा देगी। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए रेल्वे अधिकारियों से आग्रह किया कि भविष्य में इस ट्रेन को बस्तर, सरगुजा और जशपुर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों तक जोड़ा जाए, ताकि छत्तीसगढ़ का बड़ा हिस्सा रेल्वे नेटवर्क से जुड़े।

WhatsApp Image 2025 03 30 at 6.24.41 PM 1 scaled

वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए एक अहम कदम बताया। उन्होंने कहा कि रेल संपर्क का विस्तार दूरदराज के क्षेत्रों में रोजगार और व्यापार के नए अवसर खोलेगा, जिससे आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों को विशेष रूप से लाभ मिलेगा।

अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा की शुरुआत से रायपुर और अभनपुर के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा। नया रायपुर में मंत्रालय, सचिवालय, उद्योग और व्यावसायिक केंद्र होने के कारण इस मार्ग पर यात्रियों की संख्या अधिक रहती है। यह रेल सेवा न केवल दैनिक यात्रियों के लिए किफायती और तेज़ परिवहन विकल्प साबित होगी, बल्कि व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी। इस क्षेत्र में कई स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्थित हैं, जहां हजारों छात्र प्रतिदिन यात्रा करते हैं। उनके लिए यह सेवा किफायती और सुविधाजनक परिवहन का एक महत्वपूर्ण साधन बनेगी। वहीं, अभनपुर और उसके आसपास के पर्यटन स्थलों, विशेष रूप से राजिम, तक पहुंचना अब पहले से अधिक सरल हो जाएगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय व्यवसायों और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

WhatsApp Image 2025 03 30 at 5.34.49 PM

भारतीय रेल्वे लगातार यात्रियों के लिए सुरक्षित, आधुनिक और तेज़ परिवहन प्रणाली उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटा है। इन नई परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ में परिवहन व्यवस्था मजबूत होगी, जिससे सामाजिक और आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा। सरकार और रेल्वे प्रशासन का लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ को रेल्वे विकास के माध्यम से देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल किया जाए। यह पहल “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को और अधिक सशक्त बनाएगी और राज्य की कनेक्टिविटी को नए आयाम तक पहुँचाएगी।

कार्यक्रम में विधायक श्री राजेश मूणत, विधायक श्री सुनील कुमार सोनी, विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा, विधायक श्री मोतीलाल साहू, विधायक श्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक श्री इंद्र कुमार साहू, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, नगर निगम कमिश्नर श्री विश्वदीप, ज़िला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button