Uncategorized
राज्योत्सव की तैयारी का निरीक्षण करने देर रात पहुंचे कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह

रायपुर, 28 अक्टूबर 2025। आगामी राज्योत्सव एवं प्रधानमंत्री के प्रस्तावित प्रवास की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह देर रात नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन और डिप्टी कलेक्टर उत्तम रजक भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने आयोजन स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों में तेजी लाने तथा निर्धारित समय सीमा में सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।




