Home
🔍
Search
Videos
Stories
छत्तीसगढ़धर्म

बरसते पानी में भक्तों का जनसैलाब,रायपुर ने किया बागेश्वर धाम सरकार का शानदार स्वागत

रायपुर। बसंत अग्रवाल ने बताया कि इससे पूर्व बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार की दोपहर को मध्यप्रदेश के मुरैना में कथा संपन्न होने के बाद सीधे वे नियमित विमान के द्वारा राजधानी रायपुर की पावनधरा विवेकानंद टर्मिनल पर उतरे। जहां युवा समाजसेवी बसंत अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। यहां से कार के द्वारा वे भारतमाता चौक पहुंचे जहां सर्वसमाज के लोगों के साथ स्व. पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के सदस्यों, सामाजिक व धार्मिक संगठन के लोगों ने बरसते पानी में फूलों की वर्षा कर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जोरदार स्वागत किया।

 

बसंत अग्रवाल ने बताया कि भारत माता चौक में स्वागत-सत्कार के बाद बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, युवा समाजसेवी चंदन – बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) रथ में सवार होकर कथा स्थल के लिए रवाना हुए। यहां से पहाड़ी चौक होते हुए उनका काफिला शुक्रवारी बाजार मार्ग पर पहुंचा वैसे ही यहां के व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहां से गुढिय़ारी मेन मार्ग होते हुए जगन्नाथ मंदिर, परशुराम चौक पहुंचे तो यहां रहने वाले लोगों ने उनके स्वागत में अपने घरों के बाहर सुंदर रंगोली बनाए थे और फूलों की वर्षा कर रहे थे। इस दौरान पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे थे और लोगों को वहीं से अपना आर्शीवाद भी दे रहे थे।

युवा समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने बताया कि काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा था वैसे-वैसे भक्तों की संख्या भी बढ़ते जा रही थी और वे ढोल-नगाड़ों के साथ डीजे की धून पर नाच रहे थे। जैसे ही पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का काफिला हनुमान मंदिर पहुंचा वे अपने आप को रोक नहीं पाए और रथ से उतरकर मंदिर परिसर पहुंचे जहां उन्होंने हनुमंत जी महाराज का पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ के लोगों की खुशहाली की कामना करते हुए आर्शीवाद मांगा।

कथा स्थल अवधपुरी मैदान पहुंचने पर माधुरी-लरूखी प्रसाद अग्रवाल, अनिता-चंदन अग्रवाल व ऋतु-बसंत अग्रवाल ने आरती उतारकर उनका स्वागत किया। इसके बाद पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री व्यासपीठ पहुंचकर आर्शीवाद लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button