
रायपुर, 18 सितंबर 2025/ सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत 17 से 22 सितंबर तक नशामुक्त भारत अभियान का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में अभियान के प्रथम दिवस पर शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय, मठपुरैना में नशामुक्ति रैली और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में लगभग 223 छात्र-छात्राएं और विभागीय अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान विशेषज्ञों ने नशे के दुष्परिणाम और नशा छोड़ने के उपायों के बारे में जानकारी दी। विभागीय कलाकारों ने नशामुक्ति पर गीत प्रस्तुत कर संदेश दिया कि नशा व्यक्ति और उसके परिवार दोनों के जीवन को प्रभावित करता है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नशामुक्ति केंद्र, टाटीबंध में मनोचिकित्सक और दवाइयों की सुविधा उपलब्ध है। यहां आने वाले व्यक्तियों को सकारात्मक सोच अपनाकर नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है।
कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों ने नशामुक्त रहने का संकल्प लिया। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य और महिला उत्पीड़न से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई। समाज को स्वस्थ और सुरक्षित बनाने के लिए ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।