
रायपुरवासियों के लिए इस नवरात्रि एक खास तोहफा लेकर आ रहे हैं प्रोफेशनल कोरियोग्राफर जसपाल सिंह नागरा और सनी नागरा, जो पिछले 10 वर्षों से दुर्ग-भिलाई में अपनी गरबा वर्कशॉप्स के ज़रिए हजारों लोगों को गरबा की पारंपरिक और ट्रेंडिंग शैलियों से रूबरू करा चुके हैं। अब पहली बार यह जोड़ी अपनी पूरी टीम के साथ रायपुर में गरबा की रंगीन रौनक बिखेरने आ रही है। उनकी टीम में नितिन नामदेव और ऋषिका जैसे अनुभवी डांस ट्रेनर्स भी शामिल हैं, जो हर प्रतिभागी को गरबा के बारीक स्टेप्स और डांस तकनीकों की प्रोफेशनल ट्रेनिंग देंगे।
यह 11-दिवसीय गरबा वर्कशॉप केवल डांस सीखने का मंच नहीं है, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जहाँ फिटनेस, कला और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। पारंपरिक गरबा स्टाइल्स के साथ-साथ यहां फ्यूजन और ट्रेंडिंग स्टेप्स भी सिखाए जाएंगे, ताकि हर उम्र के प्रतिभागी आत्मविश्वास से मंच पर दमकें।
वर्कशॉप की शुरुआत 11 सितम्बर 2025 से होगी, और दो प्रमुख स्थलों पर बैच संचालित होंगे – पहला, उपलक्ष्य रिसॉर्ट के सामने, शाम 3 बजे से 7 बजे तक, और दूसरा, लक्ष्मण डांस स्कूल, आनंद नगर, तेलीबांधा, रायपुर में।
वर्कशॉप पूरा करने वाले प्रतिभागियों को मिलेगा एक खास मौका – फ्री पासेस के साथ भाग लें 21 सितम्बर को मैग्नेटो मॉल में प्री गरबा सेलिब्रेशन, और 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक होने वाले हरिभूमि रास गरबा 2025, होटल ग्रैंड नीलम, वीआईपी रोड रायपुर में!
इस पूरे इवेंट का संचालन कर रहे हैं Aniljot Singhani और आयोजन का समन्वय कर रही है Nagrabrothers की कोरियोग्राफी टीम जिनका कहना है कि यह आयोजन रायपुर के लिए न सिर्फ डांस का अवसर होगा, बल्कि संस्कृति और उत्सव को नए अंदाज में जीने का अनुभव भी बनेगा।