Home
🔍
Search
Videos
Stories
Featureछत्तीसगढ़

भक्ति, स्वाद और उत्साह का संगम – रोज़वुड कॉलोनी में गणेशोत्सव पर सजा भव्य आनंद मेला

रायपुर 01 सितंबर2025/ श्री गणेश उत्सव के पावन अवसर पर रोज़वुड रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इस वर्ष भव्य “आनंद मेला” का आयोजन किया गया। गणेशोत्सव की छटा, उल्लास और उमंग से सजी इस संध्या ने न केवल कॉलोनीवासियों बल्कि आगंतुकों को भी अद्भुत अनुभव प्रदान किया। यह आयोजन स्वाद, संगीत, परंपरा और सामाजिक एकता का अद्वितीय संगम बनकर सामने आया।

पूरे प्रांगण को रंग-बिरंगी सजावट, रोशनी और उत्सवी माहौल से सजाया गया था। लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ बड़ी संख्या में मेले में पहुंचे। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के चेहरे पर उत्साह और उल्लास झलक रहा था। वातावरण में भक्ति संगीत और हंसी-खुशी की गूंज से पूरे क्षेत्र में उत्सव का अद्भुत नज़ारा बना हुआ था।

मेले में सबसे बड़ी आकर्षण रही स्वादिष्ट व्यंजनों की विविधता। अलग-अलग स्टॉलों पर घर-घर के विशेष पकवानों की खुशबू वातावरण को महका रही थी। खुशबू शर्मा के मुगेड़ी स्टॉल पर लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। दीपिका द्वारा बनाए गए छोले चाट और बालूशाही का स्वाद सभी ने सराहा। कविता की भेल ने चटपटा स्वाद दिया, वहीं पल्लवी के मोमोस बच्चों और युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय रहे। मिनाक्षी की चाउमिन और शशी द्वारा परोसे गए ब्रेड पकोड़े व भजिया ने व्यंजनों की विविधता को और बढ़ाया। ईश्वरी के फरा और मिर्ची भजिया ने परंपरागत स्वाद का परिचय दिया और सभी को प्रभावित किया। रूमा मजूमदार की कोल्ड कॉफी और अन्य बेवरीज ने लोगों को ताजगी दी और अंत में डॉली के गुपचुप ने सभी को स्वाद का ऐसा अनुभव कराया कि मेले का हर आगंतुक इसकी चर्चा करता नज़र आया।

सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि आपसी मेल-जोल और पारिवारिक वातावरण ने भी इस मेले को खास बना दिया। कॉलोनीवासियों ने बताया कि इस तरह के आयोजन एक-दूसरे से मिलने, बातचीत करने और अपने बच्चों को परंपरा से जोड़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं। छोटे बच्चों ने खेलों और स्टॉलों का आनंद लिया तो बुजुर्गों ने पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए इस उत्सव को सराहा।

 

इस अवसर पर रोजवुड रेसिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत कोसरिया, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राकेश दास वैष्णव, सचिव श्री सौरव सिंह, उपाध्यक्ष श्री छन्नू लाल साहू, संगठन सचिव श्री के सी मजूमदार, सलाहकार श्री जी पी ताम्रकार एवं श्री संतोष कुमार वाहने, ग्रीन्सविले सोसाइटी के अध्यक्ष श्री देवता दिन दुबे , कोषाध्यक्ष श्री राजेश द्विवेदी, श्री अमित द्विवेदी,श्री पंकज शर्मा,श्री राजेंद्र सिंह गौर, श्री गोस्वामी, श्री राम चन्द्र सोनी, श्री नितेश लोखन्डे, श्री ओमप्रकाश पटेल,श्री संत राम साहू,श्री मीत मरावी,श्री अभिषेक खींची श्री अंशुल थूदगल,श्री नरेंद्र साहू,श्री मंगल साहू, श्रीमती राधा द्विवेदी,श्रीमती विनीता सक्सेना सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। समिति के पदाधिकारियों ने मेले को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों और स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया।

रोज़वुड रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत कोसरिया ने अपने संदेश में कहा कि श्री गणेश उत्सव न केवल भक्ति और आस्था का पर्व है बल्कि यह समाज में भाईचारे, एकता और सहयोग की भावना को भी मज़बूत करता है। आनंद मेला इसी उद्देश्य की पूर्ति करता है, जहाँ हर कोई साथ मिलकर उत्सव की खुशी साझा करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button