Home
🔍
Search
Videos
Stories
Uncategorized

प्रोजेक्ट दधीचि के अंतर्गत विकास ने लिया संपूर्ण देहदान का संकल्प

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने किया सम्मानित

रायपुर, 19 अगस्त 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जिला प्रशासन रायपुर द्वारा संचालित प्रोजेक्ट “दधीचि” अंगदान व देहदान के क्षेत्र में जनजागरूकता का प्रतीक बनता जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से अब तक 34 लोगों ने अंगदान कर समाज के लिए प्रेरणा दी है।

इसी क्रम में गुढ़ियारी निवासी व जिला पंचायत रायपुर में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री विकास भास्कर ने संपूर्ण देहदान का संकल्प लिया है। इस सराहनीय निर्णय पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने श्री भास्कर को शॉल, प्रेरक पुस्तक व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्री विकास ने कहा, “मैंने देहदान का संकल्प लिया है और मैं सभी नागरिकों से निवेदन करता हूं कि वे भी मानवता की सेवा में इस पवित्र कार्य में सहभागी बनें।”

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आम नागरिकों से अपील की कि वे प्रोजेक्ट दधीचि के माध्यम से अंगदान एवं देहदान के अभियान में सहभागी बनें और जरूरतमंदों को जीवनदान देने में योगदान दें।

प्रोजेक्ट दधीचि का उद्देश्य शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों व आम जनता को अंगदान के लिए प्रेरित कर एक सशक्त व संवेदनशील समाज का निर्माण करना है। कार्यक्रम में निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर सुश्री नम्रता जैन आईएएस, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button