“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत रोजवुड कॉलोनी में पौधारोपण: पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

रायपुर, 29 जुलाई 2025।
बोरिया कला स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रोजवुड क्षेत्र में आज “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत रोजवुड रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नीम, आम, पीपल, गुलमोहर, बेलपत्र, अशोक एवं आंवला जैसे फलदार, छायादार एवं धार्मिक महत्व के पौधों का रोपण किया गया।
समिति के संरक्षक श्री के सी भारद्वाज एवं सलाहकार श्री संतोष कुमार वाहने ने पौधारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए लोगों से अधिकाधिक वृक्षारोपण एवं उनका संरक्षण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन एवं भावी पीढ़ियों के लिए यह एक नैतिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में ग्रीन्सविले सोसाइटी के अध्यक्ष श्री देवता दिन दुबे एवं सह-सचिव श्री सोहन ठाकुर अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रकृति से प्रेम और पर्यावरण की रक्षा हमारी संस्कृति का हिस्सा है, जिसे हमें अपने व्यवहार में अपनाना चाहिए।
रोजवुड रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत कोसरिया एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री राकेश दास वैष्णव ने जानकारी दी कि सोसाइटी द्वारा प्रतिवर्ष पौधारोपण किया जाता है, जिससे कॉलोनी में हरियाली बनी रहे और शुद्ध वायु प्राप्त हो सके।
कोषाध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला ने कहा कि पौधे न केवल ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि मानसिक शांति और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में भी सहायक होते हैं।
सचिव श्री सौरभ सिंह ने इस बात पर बल दिया कि पौधारोपण के साथ-साथ पौधों का संरक्षण भी उतना ही आवश्यक है।
संगठन सचिव श्री के सी मजूमदार एवं पर्यावरण प्रेमी श्री अनिल सहारे ने लोगों को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से अवगत कराया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राकेश दास वैष्णव,श्री राजेन्द्र सिंह गौर, श्री राजेश द्विवेदी एवं श्री कौशल शर्मा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में कॉलोनी के अनेक निवासी उपस्थित रहे और सभी ने पर्यावरण की रक्षा हेतु संकल्प लिया।