अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) में मोबाइल चोर सक्रिय 4 मोबाइल फ़ोन पार– सतर्क रहें

रायपुर, 21 जून 2025 – मेकाहारा अंबेडकर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। आज दिनदहाड़े एक शातिर चोर ने अस्पताल परिसर में घुस चार लोगों के मोबाइल फोन चुरा लिए। जिसमे पीड़ित गुढ़ियारी निवासी डॉ विजय देवांगन ने बताया कि बगल में सोने का नाटक कर जेब से मोबाइल निकाल कर भाग निकला, यह सब अस्पताल प्रबंधन की सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है जिसे देखा भी गया हैं।
बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति, जो अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थानों को निशाना बना रहा है। इस घटना से मरीजों और उनके परिजनों में दहशत का माहौल है।
अगर आप अंबेडकर अस्पताल में इलाज के लिए जा रहे हैं, तो कृपया अपने मोबाइल फोन, पैसे और अन्य कीमती सामानों का विशेष ध्यान रखें। यदि यह संदिग्ध व्यक्ति आपको कहीं दिखाई दे, तो तुरंत 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचित करें सार्वजनिक स्थलों में ऐसी घटनाएं अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करती हैं।