Breaking NewsFeatureछत्तीसगढ़

6वीं की छात्रा हुई प्रेग्नेंट, तबीयत बिगड़ने पर हुई जांच से हुआ खुलासा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 6वीं की छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा के दो नाबालिग साथी ने यह कृत्य किया है। हॉस्टल में रहने वाली छात्रा की बार-बार तबीयत बिगड़ रही थी। जब छात्रा का मेडिकल चेकअप हुआ तो पता चला कि वो प्रेग्नेंट है। जिसके बाद ही गैंगरेप का खुलासा हुआ। घटना कोरंधा थाना क्षेत्र की है।

पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग छात्रों के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। दोनों आरोपी पिछले कुछ माह से छात्रा से रेप कर रहे थे। बता दें कि कोरंधा थानाक्षेत्र में संचालित एक निजी स्कूल में छात्रा कक्षा छठवीं में पढ़ती है। निजी स्कूल के संचालक का हॉस्टल भी है, जहां एक कमरे में लड़के और दूसरे में लड़कियां रहती हैं।

पीड़ित आदिवासी छात्रा दीपावली की छुट्टी में जब घर गई थी, जहां उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने जड़ी-बूटी से उसका उपचार कराया था। छात्रा के स्वस्थ होने पर उसे फिर से हॉस्टल भेज दिया गया। बाद में छात्रा की तबीयत फिर बिगड़ी तो डॉक्टरी जांच में प्रेग्नेंट होने की जानकारी सामने आई। जिसके बाद इसकी सूचना कोरंधा पुलिस को दी गई। कोरंधा थाना प्रभारी विरासत कुजुर ने बताया कि छात्रा से महिला जांच अधिकारियों ने बात की तो उसने हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र और एक बाहर रहने वाले स्कूली छात्र द्वारा कुछ माह पूर्व गैंगरेप करने और कई बार अलग-अलग रेप करने की जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button