
रेलवेः असिस्टेंट लोको पायलट की 9970 पदों पर वैकेंसी, आवेदन शुरू
रायपुर/ रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) के 9970 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिलासपुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, मुंबई, कोलकाता आदि रेलवे भर्ती बोर्ड के अंतर्गत यह भर्ती निकली है। 11 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। 13 मई तक एग्जाम फीस जमा होगी।
बिलासपुर जोन में सहायक लोको पायलट के 568 पदों की वैकेंसी है। इसी तरह भुवनेश्वर में 928, कोलकाता में 720, सिकंदराबाद आरआरबी में 1500 पदों की वैकेंसी है। आयु सीमा 18 से 30 वर्ष है। इसमें छूट का प्रावधान भी है। एग्जाम फीस सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपए है। परीक्षा में शामिल होने पर 400 रुपए में से बैंक शुल्क काटकर वापस होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला आदि के लिए 250 रुपए है। परीक्षा में शामिल होने पर बैंक शुल्क की कटौती कर बाकी के पैसे वापस कर दिए जाएंगे। एएलपी भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिकुलेशन / एसएसएलसी प्लस एनसीवीटी /एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों से फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट/मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो और टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक के ट्रेडों में आईटीआई आदि है।
एक आरआरबी का करना होगा चयन
सहायक लोको पायलट भर्ती के लिए उम्मीदवार केवल एक रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी चुन सकते हैं। इस चुने हुए आरआरबी के तहत रेलवे जोन के लिए अपनी प्राथमिकता दर्शा सकते हैं। इसी तरह उम्मीदवार केवल एक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। एक से अधिक आवेदन करने पर यह रिजेक्ट हो जाएगा। साथ ही ऐसे उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से होने वाली आगामी परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा।
फॉर्म भरते समय इस पर ध्यान दें.. इसमें नहीं होगा त्रुटि सुधार
ऑनलाइन आवेदन में 14 मई से 23 मई तक त्रुटि सुधार किए जाएंगे। लेकिन इसमें अकाउंट बनाने में दिए गए कई विवरण में संशोधन नहीं होगा। इसलिए ध्यान से फॉर्म भरे। किएट इन अकाउंट फॉर्म में जिन विवरणों में संशोधन नहीं होगा उसमें मोबाइल नंबर, ईमेल-आईडी, आवेदक का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, राष्ट्रीयता, जन्म तिथि मैट्रिकुलेशन यानी दसवीं का रोल नंवर, मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र, मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र की तारीख और ई-केवाईसी शामिल है। आवेदक यह भी ध्यान दें कि आवेदन में जिस फोटो का उपयोग वे कर रहे हैं लेटेस्ट होना चाहिए।
चयन के लिए सीबीटी मोड में ली जाएगी परीक्षा
भर्ती के लिए सीबीटी यानी कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा। सीबीटी-1 के तहत 75 अंक का पेपर होगा। कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक के लिए एक अंक निर्धारित है। परीक्षा की अवधि 60 मिनट की होगी। निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। इसमें क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए सीबीटी-2 होगा। इस परीक्षा में दो भाग हैं। भाग-ए और भाग-बी। भाग-ए से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसे हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा। इस तरह भाग-बी में 70 प्रश्न पूछे जाएंगे। जवाब देने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा। इस तरह से सीबीटी-2 एग्जाम कुल 2 घंटे 30 मिनट का होगा। इसमें 175 सवाल पूछे जाएंगे।