Breaking Newsछत्तीसगढ़
50 सीटर अनुसूचित जाति छात्रावास की घोषणा
Announcement of 50 seater Scheduled Caste hostel

श्री विष्णु देव साय आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में बाबा गुरू घासीदास की कर्मभूमि एवं सतनामी पंथ के संत श्री अमरदास की तपोभूमि तेलासी धाम में आयोजित गुरु दर्शन मेला में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने अनेक विकास कार्यों की घोषणा की-
तेलासी मेन रोड़ से मंदिर तक सीसी रोड निर्माण
गुरु अमरदास जलाशय का सौंदर्यीकरण
तेलासी बाड़ा विकास के लिए 3.18 करोड़ के कार्य को पुनः स्वीकृती
गैतरा रोड़ से बोहरडीह तक सड़क निर्माण की घोषणा