Home
🔍
Search
Videos
Stories
Uncategorized

शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए 151 शिक्षकों को “पारस रत्न” सम्मान से नवाजा गया

रायपुर। पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन द्वारा रायपुर में आयोजित “पारस रत्न शिक्षक सम्मान” समारोह में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए 151 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन शिक्षकों को प्रदान किया गया जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य किया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी, अंबिकापुर की महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, बाल आयोग अध्यक्ष श्रीमती वर्णिका शर्मा, प्रबंध न्यासी कमलेश जैन, केंद्रीय लोक शिकायत मंडल अध्यक्ष शिव पात्रे, शौरीन चंद्रसेनी, राशि त्रिभुवन (नगर पालिका महासमुंद) और डॉ. उदय भान चौहान सहित अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान नहीं है, बल्कि यह बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण और समाज की दिशा तय करने का माध्यम है।

पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन की अध्यक्ष सुश्री कविता कुम्भज, सचिव श्री मूलचंद कश्यप, कोषाध्यक्ष श्री राहुल कुम्भज और उपाध्यक्ष सुश्री ज्योति कुम्भज ने मंच से सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन समाज को यह संदेश देता है कि शिक्षक ही असली परिवर्तन के वाहक हैं।

समारोह की सफलता में कई सहयोगियों और प्रबंधन टीम का अहम योगदान रहा। सहयोगियों में प्रमुख रहे – श्रीमती चंपा देवी (इंदिरा देवी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट), रुद्रांश ज्वेलर्स, DAC Academy, तिरुपति धार्मिक यात्रा टूर & ट्रेवल, तिरुपति प्रॉपर्टी, महतो स्टूडियो, JE Elevators, MVL Film Production, DB Graphic, MR Computer Centre (धमतरी), त्रिवेणी स्टील रेलिंग, RS Honda, CG Education & Career Guidance, IT Solutions, पारस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन और भोलूचंद न्यूज़ पोर्टल।

इसके अलावा पियूष जैन, किशोर महिलांगे, देवेंद्र चतुर्वेदी, डॉ. मिथिलेश पाठक, डॉ. कल्पना, डॉ. नरेंद्र पांडेय, संजीव यादव, बुलाकी वर्मा, प्रीतम महानंद, विनोद जैन, पायल नागरानी, पुलेश कश्यप, रानी सिंह, काजल निर्मलकर, अतुल सिंह, भूषण साहू, रात्रि लहरी, हरदीप कौर, अदिति ठिकरिया, राधिका यादव, स्मिता, पूजा साहू, गीता साहू, कीर्ति साहू, काजल सहित पूरी प्रबंधन टीम ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

समारोह के दौरान शिक्षकों को मुख्य अतिथियों व विशिष्टजनों के हाथों ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और शिक्षकों ने कहा कि यह सम्मान उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देगा।

समापन अवसर पर पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन ने घोषणा की कि संस्था भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजनों के माध्यम से शिक्षा, सामाजिक सरोकार और सकारात्मक मूल्यों को बढ़ावा देती रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button