छत्तीसगढ़

भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी के रायपुर शाखा के लिए 15 सदस्य सर्वसम्मति से चुने गए

सामान्य सभा की बैठक में हुआ निर्वाचन सम्पन्न

रायपुर। कलेक्टर एवं जिला रेडक्राॅस सोसायटी अध्यक्ष डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले में भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी के जिला शाखा रायपुर की सामान्य सभा आयोजित की गई। इसमें सर्वप्रथम सामान्य सभा की बैठक में कलेक्टर ने रेडक्राॅस के उद्देश्य, कार्य एवं कर्तव्य के बारे में जानकारी दी। निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव की प्रक्रिया को बताते हुए पूर्व में प्रकाशित दावा आपत्ति के बाद आजीवन एवं संरक्षक सदस्यों की अंतिम सूची प्रबंध समिति सदस्यता के लिए नामांकन फाॅर्म भरा गया। 15 आवेदकों ने फाॅर्म भरा और सभी को सर्वसम्मति से सदस्य का चयन किय गया।WhatsApp Image 2024 11 26 at 6.13.44 PM 1 e1732625710229रायपुर शाखा के लिए राजू शर्मा, डाॅ. प्रीति नारायण, डाॅ. नवीन बगरेचा, डाॅ. सत्यनारायण पाण्डेय, डाॅ. राजेंद्र कुमार कश्यप, संतोष कुमार शर्मा, मानसिंह साहू, अश्वनी कुमार पांडे, दयानंद देवांगन, डाॅ. अविनाश चतुर्वेदी, गजेंद्र डोंगरे, डाॅ. श्वेता सोनवानी, बी.एल. ध्रुव, जशवरी सिंह बघेल एवं डाॅ. पकंज किशोर को सर्वसम्मति से सदस्य चुना गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, सचिव जिला रेडक्राॅस सोसायटी, जिला रेडक्राॅस के संरक्षक, उप संरक्षक एवं आजीवन सदस्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2024 11 26 at 6.13.43 PM e1732625690482

Related Articles

Back to top button