Home
🔍
Search
Videos
Stories
क्राइम

ब्राउन शुगर और अफीम तस्करी के आरोप में 04 तस्कर गिरफ्तार – पुलिस की बड़ी कामयाबी

मुंगेली। नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन बाज’ के तहत मुंगेली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन और बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना जरहागांव पुलिस ने ब्राउन शुगर और अफीम के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई – 2 मोटरसाइकिल सवार 4 आरोपी धराए
दिनांक 23 मई 2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ग्राम छतौना थाना क्षेत्र के सामने मुख्य सड़क पर घेराबंदी की। शाम लगभग 6:15 बजे दो मोटरसाइकिल (ग्लैमर CG-28-N-5123 व हीरो स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर) से आ रहे चार संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान NDPS एक्ट के प्रावधानों के तहत सभी चारों के पास से मादक पदार्थ बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों से बरामद सामग्री:

  • ब्राउन शुगर: 51.87 ग्राम, अनुमानित कीमत ₹77,805

  • अफीम: 26.42 ग्राम, अनुमानित कीमत ₹26,420

  • मोबाइल: 3 नग, कुल कीमत ₹1,04,000

  • तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल: 2 नग, कीमत ₹1,40,000
    कुल जप्ती मूल्य: ₹3,63,225

गिरफ्तार आरोपी:

  1. अभिषेक देवांगन (20 वर्ष), निवासी – बशीर खान वार्ड, मुंगेली

  2. मयंक साहू (19 वर्ष), निवासी – बशीर खान वार्ड, मुंगेली

  3. राजकुमार देवांगन (24 वर्ष), निवासी – विनोबानगर, मुंगेली

  4. साहिल ठाकुर (21 वर्ष), निवासी – शक्ति माई मंदिर चौक, मुंगेली

चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 61/25, धारा 21, 22, 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक की अपील:
श्री भोजराम पटेल ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी नशे के अवैध व्यापार या तस्करी की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

इस कार्रवाई में निम्न पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की रही अहम भूमिका:
थाना प्रभारी जरहागांव उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुशील कुमार बंछोर, सउनि मनक ध्रुव, प्रधान आरक्षक दयाल गवास्कर, नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, लोकेश राजपूत, नोखेलाल कुर्रे, रवि जांगड़े, भेषज पाण्डेकर, रामकिशोर कश्यप, राकेश बंजारा, हेमसिंह ठाकुर, परमेश्वर जांगड़े, विजय साहू, अजय शिवहरे, प्रवीण मिश्रा व उमेश सोनवानी।


मुंगेली पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई मादक पदार्थों के खिलाफ चल रही मुहिम को नई दिशा देती है और नशे के सौदागरों को कड़ा संदेश भी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button