हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बच्ची की हत्या, भीड़ ने आरोपी का घर फूंका, कई गाड़ियों में लगाई आग, जान बचाकर भागे SDM
हत्या के बाद शहरवासियों में भारी आक्रोश

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सोमवार को एक दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। जिले के सूरजपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी मेहू फैज और 16 वर्षीय बेटी आलिया शेख की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी, कुलदीप साहू नामक एक कुख्यात स्थानीय बदमाश, ने घर के भीतर ही मर्डर करने के बाद दोनों की लाश अर्धनग्न अवस्था में घर से लगभग पांच किलोमीटर दूर फेंक नहर के पास खेत में फेंक दिया। आरोपी बदमाश कुलदीप साहू ने पुलिस पर फायरिंग भी की है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
हत्या के बाद शहरवासियों में भारी आक्रोश फैल गया। शवों के अर्धनग्न अवस्था में मिलने की खबर फैलते ही लोगों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी। वे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपित कुलदीप साहू के घर को आग के हवाले कर दिया। घर से उठता धुआं आसमान छू रहा है।
हालांकि घटना से पहले ही आरोपी के घरवाले कहीं चले गए थे। डबल मर्डर से आक्रोशित जनता द्वारा आरोपी कुलदीप साहू का घर फूंके जाने की खबर पर सूरजपुर एसडीएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया तथा आरोपी के घर में लगी आग बुझाने देने को कहा। इससे गुस्साए लोगों ने एसडीएम पर ही हमला (Policemen wife and daughter murder) कर दिया। उन्होंने एसडीएम की पिटाई शुरु कर दी। इस दौरान किसी तरह जान बचाकर एसडीएम भागते हुए थाने पहुंचे।
मिली जानकारी के मुताबिक, कुलदीप साहू सूरजपुर का निगरानी बदमाश है। उसने पिछले कई कुछ दिनों से शहर में आतंक मचा रखा है। उसने एक आरक्षक पर खौलता तेल फेंककर उसे घायल कर दिया। दो पुलिसवालों पर कार चढ़ाने की कोशिश की थी। हेड कांस्टेबल ताबिल शेख सूरजपुर में रिंग रोड के पास स्थित मकान में अपनी पत्नी मेहू फैज और 16 वर्षीय बेटी आलिया शेख के साथ रह रहे थे। रविवार की रात हेड कॉन्स्टेबल की नाइट पेट्रोलिंग में ड्यूटी थी। वे ड्यूटी से लौटे तो पूरा घर खून से सना था। उनकी पत्नी और बेटी घर से लापता थी। कहा जा रहा है कि, दोनों की हत्या बदमाश कुलदीप साहू ने की है।